शुक्रवार, 28 मई 2010

लोकार्पण पर वक्ता

लोकार्पण के अवसर पर श्री विजेंद्र, नंदकिशोर आचार्य, डॉक्टर माधव हाडा, डॉक्टर लक्ष्मी शर्मा, नीरज मेहरा ने विचार व्यक्त किये। सञ्चालन अमित शर्मा और गोविन्द माथुर ने किया। मायामृग ने धन्यवाद दिया। प्रस्तुत हैं कुछ और फोटो-















मंगलवार, 25 मई 2010

lokarpan

बोधि पुस्तक पर्व के पहले सेट का लोकार्पण २३ मई को जयपुर में हुआ। दस किताबों के इस सेट को विजेंद्र, नंदकिशोर आचार्य, डॉक्टर माधव हाडा, डॉक्टर लक्ष्मी शर्मा ने उपस्थित साहित्यकारों, पाठकों, पत्रकारों के समक्ष जारी किया। १०० रुपये में दस किताबों के सेट का जबरदस्त स्वागत हुआ और लोकार्पण के समय ही २०० के करीब सेट बिक्री हो गए। अगले दिन सुबह १२ बजे तक और १०० सेट का आर्डर मिला। आज भी करीब २२५ सेट का नया आर्डर मिल गया है। फ़ोन आने का सिलसिला अभी जारी है। किताबों की इस तरह की बिक्री बोधि के लिए नया और शानदार अनुभव है। १००० सेट का पहला संस्करण एक सप्ताह में ही बिक्री हो जाने की सम्भावना है। हिंदी के पाठकों ने जो प्यार दर्शाया है, अभूतपूर्व है। आभार शब्द इसके लिए छोटा जान पड़ता है।

बुधवार, 19 मई 2010

बोधि पुस्तक पर्व

बोधि पुस्तक पर्व के तहत प्रकाशित पहले सेट की १० पुस्तकों का लोकार्पण रविवार २३ मई २०१० को शाम ४-३० बजे पिंकसिटी प्रेस क्लब, जयपुर में होगा। इस कार्यक्रम का आयोजन हिंदी पत्रिका अक्सर और प्रेस क्लब के सह्कार में किया जा रहा है। आप सभी मित्र सादर आमंत्रित हैं।

मंगलवार, 4 मई 2010

पुस्तक पर्व

पुस्तक पर्व पर मित्रों का जबरदस्त उत्साह देखकर जितनी ख़ुशी हो रही है उतना ही डर भी लग रहा है। डर इस बात का कि सबकी अपेक्षायों पर खरा उतर भी पाउँगा कि नहीं। जो भी हो इस योजना का मेरी उम्मीद से कहीं ज्यादा स्वागत हुआ है। सूचना बस इतनी कि इस सेट की ज्यादातर किताबें छप चुकी हैं। मई के अंतिम सप्ताह तक यह पहला सेट बिक्री के लिए उपलब्ध हो जायेगा। राजस्थानी के सेट के लिए तैयारी शुरू कर दी है।आपका उत्साह इसी प्रकार बना रहे, यही कामना है।