मंगलवार, 4 मई 2010

पुस्तक पर्व

पुस्तक पर्व पर मित्रों का जबरदस्त उत्साह देखकर जितनी ख़ुशी हो रही है उतना ही डर भी लग रहा है। डर इस बात का कि सबकी अपेक्षायों पर खरा उतर भी पाउँगा कि नहीं। जो भी हो इस योजना का मेरी उम्मीद से कहीं ज्यादा स्वागत हुआ है। सूचना बस इतनी कि इस सेट की ज्यादातर किताबें छप चुकी हैं। मई के अंतिम सप्ताह तक यह पहला सेट बिक्री के लिए उपलब्ध हो जायेगा। राजस्थानी के सेट के लिए तैयारी शुरू कर दी है।आपका उत्साह इसी प्रकार बना रहे, यही कामना है।

2 टिप्‍पणियां:

  1. आपकी योजनाएं सराहनीय हैं। आप निश्चित रूप से खरे उतरेंगे, अब तक जो उतरते आए हैं।

    शुभकामनाएं

    जवाब देंहटाएं
  2. पुस्तक पर्व की आप की योजना की सफलता के लिए आप को आखर कलश की और से आप को हार्दिक बधाई ,

    जवाब देंहटाएं