बोधि प्रकाशन की योजना पुस्तक पर्व के तहत प्रकाशित होने वाले पहले सेट मैं शामिल पुस्तकों की सूचि इस प्रकार है:
कविता
१- भीगे डेनों वाला गरुण विजेंद्र
२- आकाश की जात बता भैया चंद्रकांत देवताले
३- जहाँ उजाले की एक रेखा खिंची है नन्द चतुर्वेदी
४- प्रपंच सार सुबोधिनी हेमंत शेष
कहानी
५- आठ कहानियां महीप सिंह
६- गुडnight इंडिया प्रमोद कुमार शर्मा
७- घग्घर नदी के टापू सुरेन्द्र सुन्दरम
अन्य
८- कुछ इधर की-कुछ उधर की हेतु भारद्वाज
९- जब समय दोहरा रहा हो इतिहास नासिरा शर्मा
१०- तारीख की खंजड़ी सत्यनारायण
पहला सेट मई १५ तक आने की सम्भावना है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें