बोधि पुस्तक पर्व के तहत प्रकाशित पहले सेट की १० पुस्तकों का लोकार्पण रविवार २३ मई २०१० को शाम ४-३० बजे पिंकसिटी प्रेस क्लब, जयपुर में होगा। इस कार्यक्रम का आयोजन हिंदी पत्रिका अक्सर और प्रेस क्लब के सह्कार में किया जा रहा है। आप सभी मित्र सादर आमंत्रित हैं।
शुभकामनाएं
जवाब देंहटाएं