बुधवार, 2 जून 2010
क्या कहूं
बोधि पुस्तक पर्व पर आपके उत्साह को देखकर मैं समझ नहीं पा रहा कि क्या कहूँ बस आपके स्नेह के प्रति नतमस्तक हूँ। भाई दुलाराम सहारण ने तो बिलकुल संकोच में ही डाल दिया है। जितनी तारीफ आप कर रहे हैं मुझे स्वीकार कर पाने में कठिनाई हो रही है। क्या कहूं, बस आपका प्यार ऐसे ही बना रहे। रास्ता है लम्बा भाई मंजिल है दूर, हिम्मत से बढ़ेंगे मिलके जरूर ----
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
लीक-लीक गाड़ी चलै, लीकां चलै कपूत.
जवाब देंहटाएंलीक छोड़ तीन चलै, सायर-सिंघ-सपूत.